Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नितिन गडकरी को धमकी देने वाले का इतिहास है चौंकाने वाला, पुलिस ने किया खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें नितिन गडकरी को धमकी देने वाले का इतिहास है चौंकाने वाला, पुलिस ने किया खुलासा
, रविवार, 15 जनवरी 2023 (22:31 IST)
नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर कार्यालय में धमकी भरा ‘कॉल’ कर 100 करोड़ रुपए की मांग करने वाला व्यक्ति कर्नाटक के बेलगावी शहर की एक जेल का कैदी है, जिसे पिछले दिनों हत्या के एक मामले में एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। यह खुलासा पुलिस ने किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति ने खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताया था। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान जयेश पुजारी के रूप में हुई है।
 
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया उसने जेल से मोबाइल फोन से फोन किया। उन्होंने बताया कि सहायक निरीक्षक के नेतृत्व में नागपुर पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम शनिवार देर रात बेलगावी पहुंची।
 
अधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा जेल प्रशासन से सोमवार को पुजारी से पूछताछ करने की अनुमति देने का अनुरोध करने की संभावना है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खामला में गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजकर 25 मिनट से अपराह्न साढ़े 12 बजे के बीच तीन धमकीभरे फोन ‘कॉल’ आए, जिसके बाद नागपुर से सांसद एवं भाजपा के नेता गडकरी के नागपुर स्थित आवास और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुजारी को हत्या के एक मामले में एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। वह एक कुख्यात गुंडा है जो 2016 में जेल से भागने में कामयाब रहा था। बाद में, उसे कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने कहा कि पुजारी ने पूर्व में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को धमकी भरे फोन किए थे।
 
पुलिस ने पहले बताया था कि कॉल करने वाले ने गडकरी के कार्यालय के फोन ऑपरेटर से कहा कि वह डी गिरोह (यानी दाऊद इब्राहिम गिरोह) का सदस्य है और उसने गडकरी से 100 करोड़ रुपए की मांग की। उसने मांग नहीं माने जाने पर बम के जरिए मंत्री को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।  पुलिस ने बताया था कि ‘कॉल’ करने वाले ने पैसे पहुंचाने के लिए अपना फोन नंबर और कर्नाटक का पता दिया था। भाषा  Edited by Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉकी वर्ल्ड कप... भारत-इंग्लैंड मैच ड्रॉ : आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर चूका इंग्लैंड, भारत ग्रुप-डी में अब भी नंबर-2