नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उसने जल्द ही आतंकवाद का समर्थन बंद नहीं किया तो भारत वहां जाने वाला नदियों का पानी रोक सकता है।
गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद का समर्थन कर रहा है। यदि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन बंद नहीं करता है तो हमारे पास पाकिस्तान जाने वाला नदियों का पानी रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारत ने इस संबंध में आतंरिक रूप से कार्य शुरू कर दिया है। यह पानी हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को मिलेगा।
गडकरी ने आगे कहा कि तीन नदियों का पानी पाकिस्तान जा रहा है, हम इसे रोकना नहीं चाहते हैं। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच जल संधि का आधार शांतिपूर्ण संबंध और दोस्ती थे जो अब पूरी तरह से समाप्त हो गए हैं। इसलिए हम इस संधि का पालन करने के लिए बाध्य नहीं हैं।