अहमदाबाद। पूर्व मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को कहा कि अगर उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को लगता है कि उनके साथ विभागों के आवंटन में किसी तरह का अन्याय हुआ है तो उन्हें सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अथवा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से बात करनी चाहिए।
पटेल के अब तक पदभार नहीं संभालने तथा उनकी नाराजगी की अटकलों के बीच उनकी करीबी समझी जाने वाली श्रीमती पटेल ने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि पिछले दो दिन के घटनाक्रम की मुझे कोई सूचना नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर पटेल को लगता है कि उनके साथ कोई अन्याय हुआ है तो वह एक वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें सीधे मोदी अथवा शाह से बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैसे तो एक नेता को पार्टी के किसी भी फैसले को शिरोमान्य करना चाहिए। (वार्ता)