Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा का 2019 प्लान, बिहार में एनडीए का चेहरा होंगे नीतीश कुमार

Advertiesment
हमें फॉलो करें loksabha election
नई दिल्ली , मंगलवार, 5 जून 2018 (10:33 IST)
नई दिल्ली। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता हैं और एनडीए 2019 के लोकसभा चुनाव में नीतीश के नाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर वोट मांगेगी।
 
वरिष्ठ भाजपा नेता मोदी ने कहा कि उन्हें जदयू के रूख में कोई विरोधाभास नहीं दिखता है। बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश पहले भी जब वह बीजेपी के सहयोगी थे तब भी वह एनडीए के नेता रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं जबकि नीतीश कुमार बिहार में नेता हैं। इसलिए बिहार में हमें जो वोट मिलेंगे वे नरेंद्र मोदी के नाम पर और नीतीश कुमार के कामों के नाम पर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश बिहार में हमारा चेहरा हैं जबकि नरेंद्र मोदी देश में प्रधानमंत्री पद का चेहरा है।
 
हालांकि, उपमुख्यमंत्री बिहार में राजग के चार घटक दलों में 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे के बारे में पूछे गए सवाल को टाल गए। इन दलों में रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी, उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली आरएलएसपी के अलावा जेडीयू और भाजपा शामिल हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिजोरम में भूस्खलन में 10 की मौत, एक घायल