Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी जी! गुजरात के स्कूलों में न टॉयलेट हैं न ही डेस्क, मनीष सिसोदिया का तंज

हमें फॉलो करें मोदी जी! गुजरात के स्कूलों में न टॉयलेट हैं न ही डेस्क, मनीष सिसोदिया का तंज
, सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (16:41 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा और गुजरात सरकार पर तंज करते हुए कहा कि यहां स्कूलों में न तो शौचालय हैं और न ही डेस्क। उल्लेखनीय है कि हाल में सिसोदिया ने गुजरात दौरे के समय वहां के स्कूलों का भी दौरा किया था। 
 
सिसोदिया ने ट्‍वीट कर कहा- प्रधानमंत्री जी! विद्या समीक्षा केंद्र के मॉडर्न सेंटर से शायद इन स्कूलों की तस्वीर आपको न दिखें जहां बैठने के लिए डेस्क नहीं हैं, मकड़ी के जाले ऐसे लगे हैं जैसे बंद कबाड़ख़ानों में होते हैं, टॉयलट टूटे पड़े हैं… मैंने खुद गुजरात के शिक्षामंत्री के क्षेत्र में ऐसे स्कूल देखे हैं। 
webdunia
दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात के शिक्षामंत्री जीतूभाई वाघाणी को दिल्ली की स्कूल देखने आने का न्योता दिया था। हालांकि वाघाणी दिल्ली नहीं गए, लेकिन सिसोदिया वाघाणी के इलाके के एक स्कूल में पहुंच गए। उन्होंने हरदानगर स्कूल नंबर 62 का दौरा किया।
मोदी ने किया था ट्‍वीट : दरअसल, सिसोदिया का यह ट्‍वीट मोदी के ट्‍वीट के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने लिखा- कल (सोमवार) गुजरात पहुंचकर मैं विद्या समीक्षा केंद्र का दौरा करूंगा। यह आधुनिक केंद्र परिणामों को बेहतर बनाने के लिए डेटा और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाता है। मैं उन लोगों से भी बातचीत करूंगा जो शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Samsung Galaxy M53 5G : भारत में 22 अप्रैल को धमाल मचाने आ रहा Samsung का 108MP कैमरे वाला फोन, जानिए कीमत और फीचर्स