Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महंगा हुआ बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर, जानिए 4 महानगरों में इसके दाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें non subsidised gas cylinder
, रविवार, 1 सितम्बर 2019 (09:02 IST)
नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने रविवार से बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 15.50 रुपए बढ़ा दी। 2 माह बाद रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए है। तेल कंपनियों ने विमान ईंधन की कीमत में कमी की है। विमान ईंधन की कीमत घटने से विमान सेवा कंपनियों को राहत मिलेगी। 
 
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 590 रुपए का मिलेगा। अगस्त में इसकी कीमत 574.50 रुपए थी।
 
कोलकाता में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 601 रुपए की बजाय 616.50 रुपए, मुम्बई में 546.50 रुपए की बजाए 562 रुपए और चेन्नई में 590.50 रुपए की बजाय 606.50 रुपए में मिलेगा।
विमान ईंधन हुआ सस्ता : तेल विपणन कंपनियों ने रविवार से विमान ईंधन की कीमत में कमी कर दी है जिससे विमान सेवा कंपनियों को राहत मिलेगी। दिल्ली में आज से विमान ईंधन 62,698.86 रुपए प्रति किलोलीटर मिलेगा। अगस्त में इसकी कीमत 63,295.48 रुपए प्रति किलोलीटर थी। इस प्रकार इसका मूल्य 596.62 रुपए यानी 0.94 प्रतिशत घटाया गया है।
 
कोलकाता में विमान ईंधन 541.12 रुपए सस्ता होकर अब 68,667.48 रुपए, मुम्बई में 582.75 रुपए सस्ता होकर 62,712.17 रुपए और चेन्नई में 572.76 रुपए सस्ता होकर 63,642.23 रुपए प्रति किलोलीटर मिलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन है पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार, क्या है थरूर की पत्नी सुनंदा की मौत से उनका कनेक्शन