Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

1061 छापों में मिला 4313 करोड़ रुपए का कालाधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें 1061 छापों में मिला 4313 करोड़ रुपए का कालाधन
, शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (18:23 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देशभर में कालाधन पकड़ने के लिए आयकर विभाग द्वारा मारे गए 1000 से ज्यादा छापों में कुल 4313 करोड़ रुपए से ज्यादा का कालाधन पकड़ा गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 29 दिसंबर तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, आयकर विभाग ने अपने सभी छापों में कुल 4313.79 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया है और 554.6 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद विभाग ने संदिग्ध कर चोरी के मामलों को पकड़ने के लिए देशभर में 1061 छापे मारे। इसके अलावा कर चोरी और हवाला गतिविधियों को लेकर विभाग ने विभिन्न इकाइयों को 5058 नोटिस भी जारी किए हैं।
 
उन्होंने बताया कि इन छापों में विभाग ने 106.89 करोड़ रुपए की नई  मुद्रा (अधिकतर 2000 रुपए के नोट) और 91.99 करोड़ रुपए के आभूषण इत्यादि भी जब्त किए हैं। इस प्रकार आयकर विभाग ने 29 दिसंबर तक कुल 4,313.79 करोड़ रुपए की अघोषित आय पकड़ी है।
 
आयकर विभाग ने पकड़े गए मामलों में से 487 मामलों को दूसरी सहायक एजेंसियों केन्द्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय को भी भेजे हैं ताकि ये एजेंसियां वित्तीय अपराध जैसे कि मनीलांड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति जैसे मामलों की जांच कर सकें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4 दिन बाद फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक