Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Prophet Controversy : विवादित टिप्‍पणी मामले में नूपुर शर्मा को नोटिस, 20 जून को कोलकाता पुलिस करेगी पूछताछ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Nupur Sharma
, सोमवार, 13 जून 2022 (16:12 IST)
कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए 20 जून को नारकेलडांगा पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा गया है।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए 20 जून को नारकेलडांगा पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा गया है। टेलीविजन पर एक बहस कार्यक्रम के दौरान की गई शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।

तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव अबुल सोहैल ने भी शर्मा की टिप्पणी को लेकर कोंटाई पुलिस थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE : राहुल की पेशी पर कांग्रेस का हंगामा, अशोक गेहलोत और रणदीप सुरजेवाला पुलिस हिरासत में