रांची। रांची की एक अदालत ने भाजपा के अपने समकक्ष अमित शाह के खिलाफ विवादास्पद बयान देने को लेकर बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया।
उपसंभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार गुडिया ने निर्देश दिया कि गांधी के खिलाफ सम्मन जारी किया जाए। इससे पहले अदालत ने 28 नवंबर को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।
अपनी याचिका में भाजपा की युवा शाखा भाजयुमो के नेता नवीन झा ने आरोप लगाया कि गांधी ने 18 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान शाह के खिलाफ बयान दिया था। झा ने आरोप लगाया कि इस बयान से उनकी भावना आहत हुई है और उनकी पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है। (भाषा)