इलाहाबाद। अब यदि आप जनरल टिकट से भी यात्रा करना चाहते हैं तो आपको रेलवे स्टेशन की लंबी लाइनों में लगने जरूरत नहीं पड़ेगी।
दरअसल, अब मोबाइल एप के जरिए जनरल टिकट बुक किया जा सकता है। हालांकि शुरुआती दौर में यह सुविधा कुछ ही शहरों में उलब्ध है। बाद में इस सुविधा का लाभ देशभर में मिलेगा।
रेलवे ने जनरल टिकट भी मोबाइल पर बुक करने के लिए यूटीएस एप लांच किया है। फिलहाल यूपी के लखनऊ और मुरादाबाद में एप से चालू टिकट बुक करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा दिल्ली समेत दर्जनों शहरों के लिए भी यह सुविधा शुरू हो गई है।
लखनऊ से दिल्ली जाने वालों के लिए यह एप काफी कारगर साबित हो सकता है। इस एप के चलते लोगों को लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और समय काफी पहले स्टेशन नहीं पहुंचना पड़ेगा।
यह एप मोबाइल पर डाउनलोड कर इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। एप से बुक करने पर मोबाइल पर ई टिकट आ जाएगा। चैकिंग के दौरान यात्री मोबाइल पर टिकट दिखा सकेंगे।
बनाना होगी आईडी : यूटीएस नाम का रेलवे का एप मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद इस पर आईडी बनानी होगी। इसमें यात्री का नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, पहचान पत्र संख्या आदि दर्ज की जाएगी। इसके बाद इस एप से टिकट बुक किया जा सकेगा।
प्लेटफॉर्म टिकट भी : यूटीएस एप से प्लेटफॉम टिकट भी खरीदा जा सकेगा। गेट पर टीसी को यही टिकट दिखाना होगा।