Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बैंकों का NPA घटकर सितंबर 2020 में 8.08 लाख करोड़ रहा : अनुराग ठाकुर

हमें फॉलो करें बैंकों का NPA घटकर सितंबर 2020 में 8.08 लाख करोड़ रहा : अनुराग ठाकुर
, मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (20:48 IST)
नई दिल्ली। बैंकिंग क्षेत्र की गैर-निष्पादक आस्तियां (एनपीए) या फंसे ऋण मार्च 2018 के 10.36 लाख करोड़ के अपने उच्च स्तर से सितंबर 2020 के अंत तक घटकर 8.08 लाख करोड़ रुपए रह गए। वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा को यह जानकारी देते कहा कि सरकार की कई पहलों के चलते एनपीए में कमी आई है।
ALSO READ: अब मध्यप्रदेश में पेश होगा पेपरलेस ऑनलाइन बजट, सहकारी बैंक के लोन पर किसानों को नहीं देना होगा ब्याज
उन्होंने एक लिखित उत्तर में कहा कि आस्ति-गुणवत्ता समीक्षा (एक्यूआर) और बैंकों द्वारा बाद में संकट की पहचान करने में पारदर्शी से संकट में फंसे खातों को एनपीए के रूप में पुनर्वर्गीकृत किया गया था। इसके अलावा जिन पुनर्गठित समस्याग्रस्त खातों के साथ पहले ढील दी गई थी और उनके संबंध में बैंकों ने हानि के प्रावधान नहीं किए थे, उनके लिए प्रावधान किए गए। ऐसे सभी कर्जों के पुनर्गठन की सुविधा वापस ले ली गई।
 
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संकटग्रस्त ऋणों की पहचान, संकल्प, पुनर्पूंजीकरण और सुधारों की रणनीति के परिणामस्वरूप 30 सितंबर 2020 तक एनपीए 2,27,388 करोड़ रुपए घटकर 8,08,799 करोड़ रुपए रह गया है। 
(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कृषि कानूनों पर हंगामे की भेंट चढ़ी दोनों सदनों की कार्यवाही, सरकार संसद में चर्चा को तैयार