Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उद्धव ठाकरे बने Maharashtra के मुख्‍यमंत्री, शिवाजी पार्क में उमड़ा जनसैलाब

हमें फॉलो करें उद्धव ठाकरे बने Maharashtra के मुख्‍यमंत्री,  शिवाजी पार्क में उमड़ा जनसैलाब
, गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (18:47 IST)
मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। उद्धव शिवसेना के तीसरे एवं ठाकरे परिवार से पहले मुख्यमंत्री होंगे। आइए जानते हैं उद्धव के शपथ समारोह से जुड़ी पल-पल की जानकारी...

-59 साल के उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। वे फिलहाल विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 
-शिवसेना नेता सुभाष देसाई, एकनाथ शिंदे, एनसीपी से जयंत पाटिल, छगन भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली। 
-संगमनेर से कांग्रेस विधायक बालासाहब थोराट ने मंत्री पद की शपथ ली। थोराट कांग्रेस विधायक दल के नेता भी हैं। 
-नागपुर नॉर्थ सीट से विधायक नितिन राउत ने मंत्री पद की शपथ ली। 
- राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एवं उद्धव ठाकरे मंच पर पहुंचे। 
- रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी शपथ समारोह में पहुंचीं। 
-कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी नेता शरद पवार, मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ, कपिल सिब्बल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, मनोहर जोशी, अशोक चव्हाण समेत कई अन्य नेता समारोह में मौजूद। 
- शपथ समारोह के लिए अपने निवास मातोश्री से शिवाजी मैदान के लिए निकले उद्धव ठाकरे। 6.40 बजे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे उद्धव। 
- उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे भी शपथ समारोह में भाग लेने के लिए शिवाजी पार्क पहुंचे।
- महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस महा विकास अघाड़ी के बैनर तले सरकार बनाने जा रहे हैं। 
- उद्धव के अलावा सभी पार्टियों से 2-2 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। शिवसेना की ओर से सुभाष देसाई तथा एकनाथ शिंदे, एनसीपी से जयंत पाटिल तथा छगन भुजबल और कांग्रेस से बालासाहब थोराट तथा नितिन राउत मंत्री पद की शपथ लेंगे। 
- एनसीपी से बागी होकर देवेन्द्र फडणवीस के साथ उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार भी शिवाजी पार्क पहुंच गए हैं। कहा जा रहा है कि अगले मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हड़ताल से पहले श्रमिकों को देना होगा नोटिस, औद्योगिक विधेयक लोकसभा में पेश