Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद भाजपा के सारे कार्यक्रम स्थगित

हमें फॉलो करें ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद भाजपा के सारे कार्यक्रम स्थगित
, शनिवार, 3 जून 2023 (08:37 IST)
Odisha train accident : भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को निर्धारित कार्यक्रमों को ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर स्थगित कर दिया है। इस भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 237 लोगों की मौत हो गई जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
 
पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने ट्वीट कर भीषण हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है। मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं।'
 
उन्होंने कहा कि इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देश भर में होने वाले अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।
 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें। ओम शांति। 
 
उल्लेखनीय है कि केंद्र में भाजपा नीत सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर पार्टी ने 30 मई से 30 जून के बीच देश भर में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओडिशा में सबसे भीषण रेल हादसा, 10 सालों में इन हादसों ने दहलाया