Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑनलाइन कर्ज ने ली एक और जान, 22 साल के छात्र ने की आत्‍महत्‍या, कहा अलविदा मां-पापा

Advertiesment
हमें फॉलो करें suicide
, गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (17:20 IST)
बेंगलुरु। मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को एक परिवार ने परेशान होकर सामूहिक आत्‍महत्‍या कर ली। यह परिवार ऑनलाइन जॉब में हुए कर्ज से परेशान था। इस घटना की चर्चा अभी खत्‍म भी नहीं हुई थी कि बेंगलुरु में एक इंजीनियरिंग के छात्र तेजस नायर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि 22 साल का छात्र लोन देने वाले ऑनलाइन ऐप के एजेंट्स के उत्पीड़न का शिकार था। उस पर लोन चुकाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया।

क्‍या है पूरा मामला : दरअसल, इंजीनियरिंग के छात्र तेजस ने ऑनलाइन ऐप के जरिए एक से अधिक बार पैसे उधार लिए थे, जिनमें से कुछ अपने दोस्त महेश के लिए भी थे। लेकिन पिछले साल वह अपनी ईएमआई का भुगतान नहीं कर सका। तेजस के पिता गोपीनाथ नायर ने बताया कि उनके बेटे ने पहले अपने चचेरे भाइयों से पैसे उधार लिए थे और उन्हें चुकाने के लिए उसने एैप का सहारा लिया।

उन्होंने कहा, ‘उसने लोन ऐप से पैसे उधार लिए और अपने दोस्त को दे दिए। लेकिन चूंकि वह राशि का भुगतान करने में असमर्थ था और उधार लिया गया पैसा उसके नाम पर था। इसलिए उसे लोन ऐप्स द्वारा हर रोज प्रताड़ित किया जाता था’

क्‍या लिखा सुसाइड नोट में: तेजस ने एक कथित सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें लिखा, ‘मैंने जो कुछ भी किया उसके लिए सॉरी मम्मी और डैडी, लेकिन मेरे पास इसके अलावा कोई और चारा नहीं है। मैं अपने नाम पर लिए गए अन्य कर्ज का भुगतान नहीं कर पा रहा हूं, और यह मेरा अंतिम निर्णय है। अलविदा…

बता दें कि देश में ऑनलाइन लोन देने के लिए कई तरह के ऐप्‍स उपलब्‍ध है। तुरंत लोन मिल जाने के चलते कई लोग इनके झांसे में आ जाते हैं। हाल ही में भोपाल में एक परिवार ने ऑनलाइन जॉब में हुए कर्ज की वजह से आत्‍महत्‍या कर ली। बता दें कि ज्‍यादातर आत्‍महत्‍याओं में आर्थिक तंगी और कर्ज ही प्रमुख वजहें सामने आ रही हैं।
Edited By navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Salman Rushdie : सलमान रुश्दी बोले- मुझे आते हैं 'डरावने सपने', न्यूयॉर्क में हुआ था घातक हमला