मुंबई। इंटरनेट की दरें सस्ती होने से देश में वर्ष 2017 में ऑनलाइन वीडियो देखने का चलन लगभग पांच गुना बढ़ा है।
स्टार इंडिया के ऑनलाइन वीडियो मंच हॉटस्टार्स इंडिया की ‘वाच रिपोर्ट’ के अनुसार इंटरनेट की दरें सस्ती होने से पिछले एक साल में छोटे शहरों में ऑनलाइन वीडियो की खपत बढ़ी है, इस चलन को बढ़ाने में इन शहरों का योगदान ज्यादा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, 'यह भारत में एक महत्वपूर्ण मोड़ को दर्शाता है जहां शुरुआती सालों में उपयोक्ता छोटी अवधि के वीडियो को ही ऑनलाइन देखते थे क्योंकि उनका मुख्य डर इंटरनेट की महंगी दरें थीं।'
यह देखा गया है कि अब वेबसाइट के मुकाबले लोग मोबाइल पर ही वीडियो देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वीडियो देखने के कुल समय में से 90% से ज्यादा समय लोगों ने मोबाइल पर देखने में व्यतीत किया।एक औसत उपयोक्ता का मोबाइल पर वीडियो देखने का समय भी वेबसाइट के तुलना में ढाई गुना अधिक हुआ है।
करीब 35 करोड़ फालोअर्स की संख्या वाले हॉटस्टार ने पाया कि उसके मंच पर ऑनलाइन वीडियो देखे जाने के समय का 96% 20 मिनट से ज्यादा अवधि के वीडियो को देखने में खर्च किया गया।
ऑनलाइन वीडियो देखने के समय में एक लाख से दस लाख की आबादी वाले शहरों में सबसे ज्यादा वृद्धि यानी 4.3 गुना देखी गई है। कुछ शहरों में यह राष्ट्रीय औसत से ज्यादा मसलन मुरादाबाद में यह 22 गुना, इलाहाबाद में 13 गुना, हुबली में 12 गुना और सोनीपत में 12 गुना बढ़ा है।