Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कनाडा में मोदी को खुली धमकी, खालिस्तानियों ने सड़क पर निकाली रैली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Narendra Modi Canada visit
, सोमवार, 16 जून 2025 (20:51 IST)
Open threat to Modi in Canada: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कनाडा पहुंचने से पहले वहां खालिस्तानियों ने रैली निकालकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खुली धमकी दी। इस रैली का आयोजन सिख फॉर जस्टिस की ओर से किया गया। किसी भी राष्ट्र प्रमुख के खिलाफ इस तरह रैली और धमकी निश्चित ही कनाडा के लिए शर्मनाक है। एक खालिस्तानी सिख ने कहा कि हम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करेंगे। इतना ही नहीं इस खालिस्तानी ने पीएम मोदी को हिन्दू आतंकवादी भी कहा। उसने कहा कि हम कनाडा में शांति चाहते हैं। 
 
ये सब भाड़े के टट्‍टू हैं : दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शनों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को 'भाड़े का टट्‍टू' बताया और कहा कि उन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। पुरी ने कि कहा इसे छोड़ो, एक और वीडियो वायरल हो रहा है। खालिस्तान समर्थकों को पड़ोसी देश (पाकिस्तान) से धरना दिया, जहां उन्हें फंडिंग मिलती है, लेकिन जब उन्हें फंडिंग नहीं मिली, तो वे उन पर ही पलट गए। ये भाड़े के टट्‍टू हैं, इन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत है। 
 
उल्लेखनीय है कि मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर अपनी यात्रा के दूसरे चरण के तहत रात को कैलगरी पहुंचेंगे, जहां वह कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह मोदी की एक दशक में कनाडा की पहली यात्रा है।
 
प्रधानमंत्री मोदी लगातार छठी बार जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 16-17 जून को कनानास्किस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले रविवार को विशेष गर्मजोशी दिखाते हुए साइप्रस के राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने लार्नाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनका स्वागत किया। मोदी दो दशकों से अधिक समय में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाइफा पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद अडानी पोर्ट के क्या हाल हैं