Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विपक्ष की बैठक : अब 24 दल बेंगलुरु बैठक में होंगे शामिल, सोनिया गांधी भी साथ

हमें फॉलो करें Sonia Gandhi in Karnataka
, बुधवार, 12 जुलाई 2023 (08:12 IST)
बेंगलुरु। विपक्ष की एकता पर लगातार सवाल उठ रहे थे, लेकिन अब विपक्ष के कुनबे में कुछ और भी दल शामिल हुए हैं। दरअसल, कर्नाटक के बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को कांग्रेस द्वारा बुलाई जा रही विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में कम से कम 24 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे।

जानकारी सामने आई है कि 8 नई पार्टियों ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ एकजुट होने का संकेत दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा, ‘पिछले महीने बिहार के पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक के बाद, 24 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता कर्नाटक के बेंगलुरु में होने वाली दूसरी बैठक में भाग लेंगे’

उन्होंने कहा, ‘एमडीएमके, केडीएमके, वीसीके, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मणि) नए राजनीतिक दल हैं जो इस बार की बैठक में शामिल होंगे’ इस जानकारी में बताया गया कि ‘कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगी’

बता दें कि केडीएमके और एमडीएमके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी थे।

इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शीर्ष विपक्षी नेताओं को अगली एकता बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने शीर्ष विपक्षी दल के नेताओं को संबोधित एक पत्र में उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई 23 जून को पटना में आयोजित विपक्षी बैठक में उनकी भागीदारी के बारे में याद दिलाया।

खड़गे ने अपने निमंत्रण पत्र में कहा, ‘बैठक एक बड़ी सफलता थी, क्योंकि हम हमारी लोकतांत्रिक राजनीति को खतरे में डालने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने में सक्षम रहे और अगला आम चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सर्वसम्मति से सहमत हुए’ कांग्रेस अध्यक्ष ने नेताओं को आगे याद दिलाया कि हमने जुलाई में फिर से मिलने पर सहमति जताई है।

बता दें कि अब तक विपक्ष के एकजुट नहीं होने की वजह से लगातार सवाल उठ रहे हैं। लेकिन अब भाजपा के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता धीरे धीरे आकार लेती जा रही है। हालांकि यह सारी राजनीतिक उठापकट 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हो रही है।
Edited by navin rangiyal


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bengal Panchayat Elections Result 2023 : बंगाल पंचायत चुनाव में TMC की प्रचंड जीत, 28,985 सीट पर कब्जा