नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर बजट सत्र में हंगामे के आसार है। विपक्षी दल सीएए, एनआरसी पर मोदी सरकार का घेराव करेंगे।
विपक्ष ने राज्यसभा में इन मुद्दों पर तत्काल चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। कांग्रेस, बीएसपी, टीएमसटी ने CAA को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया है।
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण में सीएए, एनआरसी और कश्मीर में प्रतिबंधों को शामिल नहीं करने पर सवाल उठाए हैं।
टीएमसी इसमें संशोधन की मांग कर रही है। तृणमूल सांसदों ने शुक्रवार को संसद (लोकसभा और राज्यसभा) के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान भी प्रदर्शन किया था।
इस दशक का पहला बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया था।