Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CAA, NPR और NRC पर संसद में सरकार का घेराव करेंगे विपक्षी दल

हमें फॉलो करें CAA, NPR और NRC पर संसद में सरकार का घेराव करेंगे विपक्षी दल
, सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (00:05 IST)
नई। विपक्षी दल CAA, NPR  और NRC को लेकर सोमवार को संसद में सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों, राष्ट्रीय जनता दल और कुछ अन्य दल पहले ही संशोधित नागरिकता कानून (CAA), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) पर तत्काल चर्चा की मांग लेकर राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दे चुके हैं।
 
कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल लोकसभा में भी स्थगन प्रस्ताव देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल दोनों सदनों में सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।
 
विपक्ष ने संसद द्वारा पारित सीएए को 'असंवैधानिक' करार देते हुए इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर इसी महीने सुनवाई होनी है। विपक्षी दलों ने सीएए का विरोध करने वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों से एनपीआर नहीं कराने का भी आग्रह किया है।
 
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ और 1 फरवरी को बजट पेश किया गया। दोनों सदन सोमवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करने के लिए तैयार हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लंदन : कई लोगों को चाकू मारने वाला हमलावर ढेर, पुलिस ने बताया आतंकी हमला