Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कड़ी सुरक्षा के बीच रिलीज हुई पद्मावत, कई शहरों में हंगामा

हमें फॉलो करें कड़ी सुरक्षा के बीच रिलीज हुई पद्मावत, कई शहरों में हंगामा
, गुरुवार, 25 जनवरी 2018 (17:25 IST)
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत फिल्म गुरुवार को देश के कई सिनेमाघरों में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदर्शित की गई। करणी सेना इस फिल्म का कड़ा विरोध कर रही है। मामले से जुड़ी हर जानकारी...
* करनी सेना सूरज पाल अमू हिरासत में लिया गया
* उदयपुर में टाउन हॉल के बाहर दुकानों में तोड़फोड़ की गई।
* आरा में करणी सेना समर्थकों ने सड़क पर टायरों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
* कच्छ भी पूरी तरह बंद। व्यापारियों ने किया बंद का समर्थन।
* भावनगर में भी स्कूल बंद।
* गुजरात में दहेगाम-बायद हाईवे पर पद्मावत के विरोध में चक्काजाम।
* वडोदरा में हाईवे पर चक्काजाम।
* जयपुर में भी फिल्म के विरोध में प्रदर्शन।
* उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में भी रिलीज नहीं हुई फिल्म।
* करणी सेना के लोकेंद्र काल्वी समेत तीन लोगों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सोमवार को होगी सुनवाई। 
* करणी सेना का दावा, गुडगांव की घटना में हमारा हाथ नहीं। हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण।
* इंदौर में शहर बंद करवाने निकले करणी सेना का सदस्य।
* बिहार के भागलपुर में भी रिलीज नहीं हुई फिल्म। 
* बिहार के मोतिहारी में पद्मावत को लेकर हंगामा। करणी सेना और स्वर्ण सेना ने हाईवे जाम किया।
* देशभर में आज सुबह कही से हिंसा की कोई खबर नहीं।
* 4,500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई पद्मावत।
* इंदौर में सभी थिएटरों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात। पहले से लगी हुई किसी भी मूवी का सुबह का शो भी नहीं रखा गया है। करणी सेना के सदस्य भी थिएटर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं।
* राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और गोवा में रिलीज नहीं हुई यह फिल्म। 
* मुंबई, दिल्ली, पुणे, चंडीगढ़, कोलकाता, रायपुर, हैदराबाद समेत देश के कई शहरों में रिलीज हुई पद्मावत। 
* कई शहरों में रिलीज हुई पद्मावत।
* राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पद्मावत फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए सिनेमाघरों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं।
* इस फिल्म को पिछले साल दिसंबर में रिलीज होनी थी, लेकिन करणी सेना के भारी विरोध और सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट देने में देरी के कारण इसकी रिलीज बढ़ा दी गई थी।
* बाद में सेंसर बोर्ड की सलाह पर इस फिल्म का नाम पद्मावती से बदलकर पद्मावत कर दिया गया था।
* फिल्म की रिलीज को देखते हुए करणी सेना ने आज देशभर में बंद का आह्वान किया है।
* हालांकि दक्षिण भारत और महाराष्ट्र तथा पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में फिल्म की रिलीज में कोई दिक्कत नहीं है।
* राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में किले की सुरक्षा बढ़ाई गई। जौहर की धमकी के बाद किला बंद। 
* पटना में भी पद्मावत रिलीज नहीं होगी। बिहार के बाकी शहरों में रिलीज होगी यह फिल्म। 
* आज रिलीज होगी पद्मावत, दिल्ली एनसीआर में अलर्ट।
* मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और गोवा में फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।
* विवाद सुलझने तक गुजरात के किसी भी मल्टीप्लेक्स या सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में इस फिल्म को नहीं दिखाया जाएगा।
* गुजरात के ज्यादातर राजपूत समुदायों ने राष्ट्रव्यापी बंद में शामिल नहीं होने पर रजामंदी जताई है। पूरे राज्य में अर्द्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
webdunia
* करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि जिन थिएटरों में फिल्म दिखाई जाएगी वहां जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा।
* उन्होंने दावा किया कि शिवसेना नेताओं ने करणी सेना को इस मुद्दे पर महाराष्ट्र में समर्थन देने का आश्वासन दिया है।
* हिंसा की आशंका से गुरुग्राम, नोएडा समेत देशभर में कई स्कूल बंद। 
* गुड़गांव में जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल के 20-25 छात्र बुधवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब पद्मावत फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भीड़ ने उनकी बस पर हमला कर दिया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभी मुकम्मिल कामयाबी से दूर है हमारा गणतंत्र