पीएम मोदी से क्यों निराश हैं पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब देते हुए नहीं लिया था पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों के नाम
Pahalgam attack : पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पीएम मोदी द्वारा पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों का नाम नहीं लिए जाने पर निराशा जताई। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका द्वारा इन लोगों का जिक्र करने पर उन्हें धन्यवाद भी दिया।
ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सिंधु तक, संसद में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें
ऐशान्या ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में विस्तार से सब कुछ कहा। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद विपक्ष ने सवाल उठाया कि सरकार कुछ क्यों नहीं कर रही है। फिर ऑपरेशन सिंदूर हुआ। जब ऑपरेशन रोका तो विपक्ष ने फिर सवाल किया कि हम कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि हम बहुत कुछ कर रहे हैं। सरकार को बार बार अपनी एक्टिविटी साबित करने की जरूरत नहीं है।
ऐशान्या को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों का जिक्र करेंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। दूसरी ओर राहुल और प्रियंका ने इन लोगों का जिक्र किया। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं। हालांकि उन्होंने कहा कि सीजफायर का फैसला सेना और सरकार का ही रहा होगा और इसमें किसी तीसरे देश का कोई हस्तक्षेप नहीं रहा होगा। हमारा देश अपने फैसले लेने में सक्षम है।
ALSO READ: 9 तारीख को क्या हुआ, राहुल गांधी के सवाल का PM मोदी ने दिया जवाब, मगर...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब देते हुए लोकसभा में कहा कि दुनिया के किसी नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर रोकने का नहीं कहा। सेना को प्रत्येक कार्रवाई के लिए खुली छूट दी गई। हमने बता दिया कि भारत पर हमला करेंगे तो घुसकर मारेंगे। दुर्भाग्य है कि दुनिया के देशों ने तो समर्थन किया लेकिन कांग्रेस ने नहीं किया।
edited by : Nrapendra Gupta