NIA जांच में खुलासा, आतंकियों ने पहलगाम में 3 स्थानों पर की थी रेकी
आतंकियों के निशाने पर थी पहलगाम की आरु घाटी, एम्यूजमेंट पार्क और बेताब घाटी
एनआईए सूत्रों के हवाले से छपी मीडिया खबरों में दावा किया गया है कि घटना से पहले घाटी में तीन सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया गया था। यह भी पता चला है कि आतंकी हमले से 2 दिन पहले ही पहलगाम के बैसरन घाटी में पहुंच गए थे।
खबरों में कहा गया है कि बैसरन घाटी के अलावा आतंकियों के निशाने पर आरु घाटी, एम्यूजमेंट पार्क और बेताब घाटी भी थे। हालांकि कड़ी सुरक्षा की वजह से आतंकी वहां हमला नहीं कर सके। इसके उन्होंने बैसरन घाटी को अपना निशाना बनाया। जांच एजेंसी ने पहलगाम हमले का मास्टर माइंड पाकिस्तान के पैरा एसएसजी के पूर्व कमांडर हाशिम मूसा को बताया है। वह फिलहाल लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इनमें 2 विदेशी नागरिक भी थे। हमले की जांच एनआईए को सौंपी गई है।
मोदी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि रोकने, पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने और पाकिस्तानी विमानों के एयरस्पेस बंद करने समेत कई बड़े कदम उठाए हैं। जम्मू-कश्मीर सरकार ने घाटी के 48 पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। राज्य में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा स्थानीय आतंकियों और उनके मददगारों के घर ध्वस्त कर दिए हैं।
edited by : Nrapendra Gupta