Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Pakistan : पीएम शहबाज शरीफ बोले- इमरान की सरकार में विपक्ष के कई नेता जेल भेजे गए

हमें फॉलो करें Pakistan : पीएम शहबाज शरीफ बोले- इमरान की सरकार में विपक्ष के कई नेता जेल भेजे गए
, बुधवार, 10 मई 2023 (22:00 IST)
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने देश के नाम संबोधन दिया। शरीफ ने कहा कि इमरान की सरकार में विपक्ष के कई नेता जेल भेजे गए। हम पर जो इल्जाम लगाए गए हैं, वे साबित नहीं हुए हैं। हमने कानून का सामना करने से इंकार नहीं किया। इमरान सरकार में बदले की कार्रवाई होती थी। इमरान खान की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार करने पर हुई।

पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान के लोगों ने कानून की धज्जियां उड़ा दी है। पीटीआई के लोग सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर दहशतगर्दी कर रहे हैं। पीटीआई समर्थकों ने तोड़फोड़ की, आगजनी की है। इन लोगों ने देश और देशवासियों को खतरे में डाला है। इन लोगों ने देश के दुश्मन की तरह सरकारी संस्थानों पर हमला कर भारी नुकसान पहुंचाया है।
 
पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि जो काम दुश्मन नहीं कर सका वह पीटीआई ने कर दिया। NAB ने कानून के तहत इमरान पर कार्यवाही की थी। अल कादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान पर कार्यवाही हुई और इमरान ने मुल्क को जलाने का काम किया है। हिंसा करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Modi America Visit : 22 जून को PM मोदी जाएंगे अमेरिका, मेजबानी करेंगे बाइडन