Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक ने भारतीय जवान चंदू चव्हाण को रिहा किया, गलती से चले गए थे एलओसी पार

हमें फॉलो करें पाक ने भारतीय जवान चंदू चव्हाण को रिहा किया, गलती से चले गए थे एलओसी पार
, शनिवार, 21 जनवरी 2017 (19:10 IST)
अटारी। पाकिस्तान ने उस भारतीय सैनिक को भारत को सौंप दिया जो गत वर्ष सितंबर में लक्षित हमले के कुछ ही घंटे बाद गलती से नियंत्रण रेखा पार करके दूसरी ओर चला गया था। चंदू बाबूलाल चव्हाण (22) अटारी-वाघा सीमा से भारत वापस लौटा।
 
 बीएसएफ ने जवान को सेना को सौंप दिया जो उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गई। चव्हाण 37 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात था और भारत द्वारा नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित हमला करने के कुछ ही घंटे बाद कश्मीर में गलती से नियंत्रण रेखा पार कर गया था।
 
चव्हाण के भाई भूषण चव्हाण भी एक सैनिक हैं। भूषण ने कहा कि वह सेना को उसके प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि डीजीएमओ और सेना ने जो प्रयास किए हैं उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। मैं यह कभी भी भुला नहीं सकता। मैं भी एक सैनिक हूं और मैं अपनी आखिरी सांस तक पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करता रहूंगा। 
 
भूषण ने कहा कि मैं ग्रामीणों और उन सभी के प्रति आभारी हूं जिन्होंने न केवल मेरे भाई बल्कि इस देश के एक सैनिक के लिए प्रार्थना की। चव्हाण महाराष्ट्र के धुले जिले के बोरवीहिर गांव का रहने वाला है। उसे पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पकड़े जाने की खबर सुनकर सदमे से उसकी दादी का निधन हो गया था, वहीं चव्हाण के परिवार ने कहा कि अब जब चंदू को पाकिस्तान ने छोड़ दिया है उसकी दादी की अस्थियों को नदी में विसर्जित किया जा सकता है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरविन्द केजरीवाल को चुनाव आयोग की कड़ी चेतावनी