Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में पाकिस्तान के ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 पुलिसकर्मी समेत 17 लोग गिरफ्तार

हमें फॉलो करें कश्मीर में पाकिस्तान के ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 पुलिसकर्मी समेत 17 लोग गिरफ्तार

सुरेश एस डुग्गर

, शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (22:46 IST)
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। नशीले पदार्थों की तस्करी के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। ड्रग्स की यह तस्करी पाकिस्तान के जरिए हो रही थी। पुलिस ने कुपवाड़ा और बारामूला के विभिन्न इलाकों से इस रैकेट से जुड़े 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में 5 पुलिसकर्मी हैं।

इसके अलावा एक स्थानीय नेता, एक ठेकेदार और एक कारोबारी भी गिरफ्तार लोगों में शामिल है। पुलिस ने 2 किलो हेरोइन भी बरामद की है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया, इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, भले ही वे किसी भी विभाग के हों। हम ड्रग्स की इस चुनौती से उसी तरह निपटेंगे जैसे हमने आतंकवाद की चुनौती का सामना किया है।

कुपवाड़ा के एसएसपी युगल मन्हास ने मॉड्यूल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक पोल्ट्री दुकान के मालिक के बारे में सूचना मिली थी कि उसके घर में कुछ नशीला पदार्थ है। इसके बाद उसे ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार पोल्ट्री दुकान का मालिक ड्रग्स तस्करी के एक बड़े समूह का हिस्सा था। गिरफ्तार व्यक्ति ने कुछ ड्रग पेडलर्स और बारामूला जिले के कुछ सहयोगियों के नाम का खुलासा किया था।

एसएसपी ने बताया कि इस ड्रग्स तस्करी रैकेट के भंडाफोड़ होने से कश्मीर में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संचालकों की सीधी संलिप्तता फिर से उजागर हुई है। दरअसल, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हैंडलर शाकिर अली खान भारत में अपने बेटे तहमीद खान को नशीले पदार्थों की आपूर्ति करता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुफ्त राशन योजना 1 साल बढ़ी, 81.35 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा