Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में एक्टिव हैंडलरों को आईएसआई का संदेश कैश नहीं, ड्रग्स बेचो और काम करो

हमें फॉलो करें कश्मीर में एक्टिव हैंडलरों को आईएसआई का संदेश कैश नहीं, ड्रग्स बेचो और काम करो
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (14:22 IST)
जम्मू। कश्मीर में सक्रिय सैकड़ों ओवरग्राउंड वर्करों और आतंकियों के लिए 'वेतन' का प्रबंध उनके हैंडलरों व हाइब्रिड आतंकियों द्वारा उस पार से भिजवाए जाने वाले ड्रग्स की खेपों से किया जा रहा है। अधिकारियों ने इसे माना है कि उस पार से पाकिस्तानी सेना की सहायता से आईएसआई ड्रोन की मदद से न सिर्फ हथियारों व गोला-बारूद की आपूर्ति कर रही है बल्कि ड्रग्स भी बड़ी मात्रा में भिजवा रही है।
 
यह ड्रग्स आतंकियों, ओवरग्राउंड वर्करों तथा हाइब्रिड आतंकियों के लिए बतौर वेतन दिया जा रहा है जिसे बाजार में बेचकर वे पैसा कमा कर इसे आपस में बांट रहे हैं। इसकी पुष्टि जांच एजेंसी एनआईए द्वारा भी की गई है जिसके द्वारा कई मामलों में इसे पाया गया है कि उस पार से भिजवाई गई ड्रग्स को बेचकर आतंकियों व उनके सहयोगियों को वेतन दिया गया है।
 
अभी तक यही होता आया था कि एलओसी पार करने वाले आतंकी, हवाला में शामिल ऑपरेटिव तथा नेपाल के रास्ते आने वाले आतंकी समर्थक भारी भारतीय करेंसी लेकर आते थे। कई बार इसमें नकली नोट भी होते थे जिन्हें भारतीय बाजारों में आसानी से खपा दिया जाता था। पर अब जबकि इन नकदी लाने के रास्तों को लगभग बंद कर दिया गया है, कश्मीर में एक्टिव आतंकियों व उनके समर्थकों को नकदी की किल्लत को दूर करने की खातिर अब ड्रग्स द्वारा इसकी पूर्ति की जा रही है।
 
अधिकारियों पर विश्वास करें तो पिछले 2 सालों के अरसे में 230 ड्रोन को मार गिराया गया और 188 वापस भाग गए। इनमें जम्मू-कश्मीर और पंजाब की सीमाओं पर नजर आने वाले ड्रोन का आंकड़ा शामिल है। अधिकारी कहते हैं कि ऐसे कई मामले हैं जिनमें ड्रोन मादक पदार्थ और हथियार गिराने में कामयाब रहे और वे सुरक्षाबलों के हाथ नहीं आए तथा जिन्हें बेचकर आतंकी समर्थकों ने अपना 'खर्चा' चलाया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या मुलायम के गढ़ मैनपुरी को बचा पाएंगी डिंपल यादव, जानिए कब से है सपा का इस सीट पर कब्जा?