Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 8 April 2025
webdunia

पाकिस्तानियों ने मनाया विराट कोहली के शतक का जश्न, भरोसा नहीं हो तो वीडियो देख लो

Advertiesment
हमें फॉलो करें IND vs PAK Champions Trophy

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (09:26 IST)
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत का जश्न दुनियाभर में देखा जा रहा है। लेकिन सोशल मीडिया में एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि विरोट कोहली के शतक का जश्न पाकिस्तान में भी मनाया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।

बता दें कि IND vs PAK Champions Trophy में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली। पूरे भारत ने जीत और कोहली के शतक का जश्न मनाया, लेकिन पाकिस्तान में भी कोहली के शतक के लिए जश्न मनाया गया।
चैंपियंस ट्रॉफी  में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने विजयी चौका लगाया। इसी चौके के साथ कोहली ने अपना 82वां अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया। देशभर में भारत की जीत और कोहली के शतक का जश्न मनाया गया। हारने वाले देश पाकिस्तान में भी विराट कोहली के शतक का जश्न मनाया गया। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सैकड़ों फैंस बड़ी स्क्रीन पर मैच देखते नजर आ रहे हैं। सभी पाकिस्तान को चीयर करने के लिए बैठे थे। हालांकि पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन और करारी हार के बावजूद लोगों ने खूब जश्न मनाया। दरअसल सभी विराट कोहली के शतक से खुश थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लड़कियां शतक के बाद कोहली-कोहली चिल्लाकर उन्हें सपोर्ट कर रही हैं।


कोहली के 14 हजार वनडे रन पूरे : विराट कोहली ने इस पारी में अपने 14 हजार वनडे रन भी पूरे किए। वह सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली ने 299वें मैच की 287वीं पारी में इस आंकड़े को छुआ। उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 350 पारियों में ऐसा किया था। विराट कोहली के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 299 मैचों में 14085 रन बना लिए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 73 अर्धशतक और 51 शतक जड़ दिए हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जर्मन चुनाव के नतीजे: मर्ज की जीत लेकिन कुर्सी अभी दूर