नई दिल्ली। नोटबंदी पर शुक्रवार को भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संसद में नहीं बोलने और विपक्ष पर कालेधन के समर्थन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। संसद से जुड़ी हर जानकारी...
* विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित।
* राहुल गांधी बोले, संसद में आकर भावनाएं दिखाएं मोदी।
* नोटबंदी पर राहुल का सवाल, पीएम ने किस-किस को बताया?
* हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित।
* राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी नहीं थमा हंगामा।
* लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद की सुरक्षा पर समीक्षा बैठक बुलाई।
* कूदने की कोशिश करने वाले व्यक्ति ने मेरी बात सुनी जाए के नारे लगाए।
* इस व्यक्ति का नाम राकेश सिंह बघेल है, जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
* सनसनी! लोकसभा में दर्शक दीर्घा से छलांग लगाने की कोशिश
* सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ा।
* लोकसभा में एक शख्स ने विजिटर गैलरी से कूदने की कोशिश की।
* राज्यसभा में आज भी नहीं चला प्रश्नकाल, कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित।
* गुलामनबी आजाद ने कहा, संंसद में बयान क्यों नहीं देते मोदी?
* राज्यसभा में विपक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री विपक्ष पर कालेधन के समर्थन का आरोप कैसे लगा सकते हैं?
* पीएम मोदी पर मायावती का निशाना, संसद में बोलने की हिम्मत नहीं जुटा रहे हैं मोदी।
* दाल में जरूर कुछ काला है : मायावती
* विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी से की माफी की मांग। * व्यवस्था बनते नहीं देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के 20 मिनट बाद 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सदन में मौजूदगी की मांग करने के साथ ही विपक्षी सदस्य एक सामारोह में नोटबंदी पर मोदी के बयान का विरोध कर रहे थे।
* इस विषय पर अपनी मांग के समर्थन में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे।
* सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने एक समारोह में प्रधानमंत्री के बयान पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा, वह ठीक नहीं है। उन्हें सदन में बोलना चाहिए क्योंकि सत्र चल रहा है।
* संसद के दोनों सदनों में आज भी नोटबंदी पर भारी हंगामा।