Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें encounter in Kashmir
श्रीनगर , शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (10:34 IST)
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांदीपोरा जिले के मंजपोरा नैक्खई में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना के आधार पर 13 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दस्ते (एसओजी) ने एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक और मुठभेड़ की खबर आई है।
 
अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद सोपोर के तुज्जर गांव में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया।
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जैसे ही एक तलाशी अभियान शुरू किया, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबंदी : भारत के संपर्क में नेपाल और भूटान