Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नोटबंदी पर विपक्ष का काला दिवस, संसद में हंगामा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें नोटबंदी पर विपक्ष का काला दिवस, संसद में हंगामा...
, गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (10:23 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी पर एक माह होने पर विपक्ष शुक्रवार को काला दिवस मना रहा है। विपक्षी सांसदों ने आज सुबह संसद परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। संसद से जुड़ी हर जानकारी... 
* राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित। 
* नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दलों के शोर शराबे और नारेबाजी के कारण आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कार्यवाही बाधित रही और इस विषय पर मतविभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा कराने की मांग कर रहे कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस एवं वामदलों के सदस्यों के हंगामे के कारण बैठक 11 बजकर 40 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
*  कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदल अपनी मांग के समर्थन में अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे और मतविभाजन वाले किसी नियम के तहत चर्चा की मांग करने लगे। कांग्रेस सदस्य विरोध स्वरूप अपने हाथों पर कालीपट्टी बांधे हुए थे।
* लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस सदस्यों से कहा कि विरोध करने का यह तरीका ठीक नहीं है। आप चाहे तो चर्चा करें और इस प्रकार से दूसरे सदस्यों के अधिकारों का उल्लंघन ठीक नहीं है।
* इस बीच विपक्षी सदस्यों का शोर शराबा जारी रहा। हंगामे के बीच ही कुछ प्रश्नों के उत्तर दिए गए।
*  अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से कई बार अपने स्थान पर जाने का आग्रह किया लेकिन विपक्षी सदस्यों का शोर शराबा जारी रहा।
* 16 नवंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से लोकसभा में नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा को लेकर गतिरोध बना हुआ है।
* विपक्ष जहां मतविभाजन के प्रावधान वाले नियम 56 या नियम 184 के तहत चर्चा की मांग कर रहा है, वहीं सरकार नियम 193 के तहत चर्चा कराने पर जोर दे रही है। इस सप्ताह सोमवार को आसन के निर्देश पर नियम 193 के तहत चर्चा शुरू हुई लेकिन हंगामे के कारण चर्चा आगे नहीं बढ़ पाई।
* नोटबंदी पर आज भी राज्यसभा में जमकर हंगामा। सदन की कार्यवाही स्थगित। 
* नोटबंदी बेकार फैसला, हम इस पर वोटिंग चाहते हैं : राहुल गांधी 
* राहुल बोले, पेटीएम मतलब पे टू मोदी। 
* उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश को नुकसान।
* राहुल गांधी ने कहा कि यह कड़ा नहीं, मुर्खतापूर्ण फैसला है। 
* राहुल ने कहा कि नोटबंदी से गरीब, किसान बर्बाद। 
* नोटबंदी से 100 से ज्यादा लोगों की मौत : राहुल गांधी
* राहुल का हमला, मोदी ने खुद ही ये प्रयोग किया। 
* प्रदर्शन में मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद यादव, गुलाम नबी आजाद, मायावती आदि विपक्ष के सभी बड़े नेता शामिल। 
* संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामें की आशंका। 
* प्रदर्शन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल। 
* विपक्षी सांसदों ने किया महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन। 
* काली पट्टी बांधकर संसद पहुंचे विपक्षी सांसद। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर भारत में कोहरे का कहर, 21 मरे, 100 से ज्यादा ट्रेनों पर असर