Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी और अडाणी पर लगातार ‍तीसरे दिन बवाल, नहीं चली संसद

हमें फॉलो करें राहुल गांधी और अडाणी पर लगातार ‍तीसरे दिन बवाल, नहीं चली संसद
, बुधवार, 15 मार्च 2023 (14:29 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लंदन में भारतीय लोकतंत्र पर टिप्पणी पर सत्ता पक्ष और अडाणी समूह पर हिंडनगबर्ग की रिपोर्ट को लेकर जेपीसी गठन की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे संसद की कार्यवाही लगातार तीसरे दिन भी नहीं चली।
 
भारतीय लोकतंत्र के संबंध में लंदन में की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी की मांग करते हुए सत्ता पक्ष के सदस्यों तथा अडाणी समूह पर हिंडनगबर्ग की रिपोर्ट को लेकर जेपीसी गठन की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित।
 
लोकसभा में भी आज इन दोनों ही मामलों पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। दोपहर 2.15 मिनट पर लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
 
पुलिस ने रोका विपक्ष का मार्च : कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों के नेताओं ने अडाणी समूह से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष ज्ञापन देने के लिए बुधवार को संसद भवन से मार्च निकाला, हालांकि पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर ही रोक लिया। ईडी मुख्यालय के लिए संसद भवन से निकलने के बाद ही पुलिस ने विजय चौक पर विपक्षी सांसदों को रोका। पुलिस ने विजय चौक के निकट अवरोधक लगा रखे थे।
 
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम अडाणी समूह के घोटाले के मामले में ज्ञापन देने के लिए ईडी निदेशक से मिलने जा रहे थे, लेकिन सरकार ने हमें रोक लिया और विजय चौक तक भी जाने नहीं दिया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमरान की गिरफ्तारी कभी भी, पुलिस की मदद के लिए रेंजर्स भी पहुंचे