Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हंगामे की भेंट चढ़ा बजट सत्र, संसद में नाममात्र का कामकाज

हमें फॉलो करें हंगामे की भेंट चढ़ा बजट सत्र, संसद में नाममात्र का कामकाज
, शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (16:54 IST)
नई दिल्ली। बजट सत्र में विभिन्न मुद्दों पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के साथ ही क्षेत्रीय दलों द्वारा हंगामा किए जाने के कारण लोकसभा और राज्यसभा का कामकाज निराशाजनक रहा है तथा इस सत्र में लोकसभा में उत्पादकता मात्र 23 प्रतिशत और राज्यसभा की 28 प्रतिशत रही।


संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार और संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित किए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि 29 जनवरी से शुरू हुए इस बजट सत्र के दोनों चरणों में लोकसभा की 29 और राज्यसभा की 30 बैठकें हुई हैं। पहले चरण में लोकसभा की सात और राज्यसभा की आठ बैठकें हुई थीं।

उन्होंने कहा कि पहले चरण में लोकसभा की उत्पादकता 134 प्रतिशत और राज्यसभा की 96 प्रतिशत रही थी। लेकिन दूसरे चरण में कांग्रेस सहित कई क्षेत्रीय दलों के हंगामे के कारण लोकसभा की उत्पादकता मात्र 4 प्रतिशत और राज्यसभा की उत्पादकता आठ प्रतिशत रह गई। इस तरह कुल मिलाकर बजट सत्र में लोकसभा की उत्पादकता 23 प्रतिशत और राज्यसभा की उत्पादकता 28 प्रतिशत रही।

उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान लोकसभा में वित्त विधेयक 2018 सहित पांच विधेयक पेश किए और पांच ही विधेयक पारित भी किए गए। राज्यसभा में मात्र एक विधेयक पारित किया। धन विधेयक के रूप में लोकसभा से पारित वित्त विधेयक 2018, विनियोग (संख्या 2) विधेयक 2018, विनियोग (संख्या 3) विधेयक 2018 और उपदान संदाय संशोधन विधेयक 2018 को संविधान के अनुच्छेद 109 के खंड पांच के तहत लोकसभा से पारित होने के 14 दिनों के बाद संसद के दोनों सदनों से पारित मान लिया जाता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हबल ने ब्रह्मांड में सबसे दूरस्थ तारा खोजा