Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Parliament security breach : छठा आरोपी भी गिरफ्त में, सबूत मिटाने के लिए मोबाइल को किया था नष्ट, कोर्ट ने दी 7 दिन की रिमांड

हमें फॉलो करें Parliament security breach : छठा आरोपी भी गिरफ्त में, सबूत मिटाने के लिए मोबाइल को किया था नष्ट, कोर्ट ने दी 7 दिन की रिमांड
, शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (18:39 IST)
Parliament security breach :  दिल्ली की एक अदालत ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले में गिरफ्तार महेश कुमावत को शनिवार को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। लोक अभियोजक ने आरोप लगाया कि कुमावत आरोपियों के मोबाइल फोन को नष्ट करने में शामिल था। इसके बाद विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर ने उसे दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेज दिया।
 
अभियोजक ने यह भी आरोप लगाया कि कुमावत देश में अराजकता फैलाने की साजिश में शामिल था और पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए उससे पूछताछ जरूरी है।
 
अदालत ने दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल एक अर्जी पर आदेश पारित किया, जिसमें 15 दिन के लिए कुमावत को हिरासत में दिये जाने का अनुरोध किया गया था।
 
इससे पहले, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कुमावत को सबूत नष्ट करने और आपराधिक साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में यह छठी गिरफ्तारी है।
 
अधिकारी ने कहा कि महेश कुमावत मामले में एक अन्य आरोपी ललित झा के साथ थाने आया था और दोनों को विशेष प्रकोष्ठ के हवाले कर दिया गया था। झा को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की सात दिन की हिरासत में भेज दिया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में फिर बड़ी साजिश की तैयारी में पाक! लांचपैड पर 300 से ज्यादा आतंकी मौजूद, हाईअलर्ट पर सेना के जवान