Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

काम की खबर! पासपोर्ट पर सख्त होगी सरकार, आएगा ई-पासपोर्ट...

हमें फॉलो करें काम की खबर! पासपोर्ट पर सख्त होगी सरकार, आएगा ई-पासपोर्ट...
, मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (11:52 IST)
पिछले कुछ सालों में पासपोर्ट (पारपत्र) संबंधी नियमों को काफी आसान बनाया गया है। जहां पहले पासपोर्ट बनाने में महीनों लगते थे वहीं अब हफ्ते 10 दिन में पासपोर्ट बनकर आ जाता है। इसी प्रकिया को आगे बढ़ाते हुए सरकार का इरादा 2017 में बायोमीट्रिक डिटेल्स से लैस ई-पासपोर्ट लॉन्च किए जाने का है। पासपोर्ट में लगाए जाने वाले दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठाने तैयारी में है। इसके लिए विदेश मंत्रालय जल्द चिप वाले ई-पासपोर्ट को पेश करेगा, जिससे पासपोर्ट संबंधी जानकारी की इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जांची जाएगी। 
 
ई-पासपोर्ट डेटा को सुरक्षित रखेगा और फर्जी पासपोर्ट के जोखिम को रोका जा सकेगा। ई-पासपोर्ट में एक इलेक्ट्रॉनिक चिप होती है। चिप में वही सूचनाएं होती है, जो पासपोर्ट के डेटा पेज पर छपी होती हैं। चिप के जरिये इमिग्रेशन अधिकारियों को फ्रॉड का पता लगाने और पासपोर्ट का गलत इस्तेमाल रोकने में मदद मिलेगी। ई-पासपोर्ट के बाद विदेश मंत्रालय की योजना पूरी तरह से डिजिटल पासपोर्ट लॉन्च करने की है, जिसे मोबाइल में भी रखा जा सकेगा।
 
संसद के शीतकालीन सत्र में ई-पासपोर्ट से जुड़े एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री वी के सिंह ने बताया था, 'सरकार ने नासिक के इंडिया सिक्योरिटी प्रेस (आईएसपी) में ई-पासपोर्ट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक कॉन्टैक्टलेस इनलेज के प्रोक्योरमेंट को मंजूरी दे दी है। इस सिलसिले में इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन कंप्लायंट इलेक्ट्रॉनिक कॉन्ट्रैक्टलेस इनलेज के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम खरीदने के लिए आईएसपी नासिक को तीन स्तर का टेंडर निकालने की अनुमति दी गई है। 
 
यह ऑपरेटिंग सिस्टम ई-पासपोर्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए जरूरी है। टेंडर और प्रोक्योरमेंट की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने के बाद ई-पासपोर्ट की मैन्युफैक्चरिंग शुरू होगी।' पासपोर्ट्स की डुप्लिकेसी रोकने के लिए विदेश मंत्रालय देशभर के पासपोर्ट सेंटरों को सभी भारतीय राजनयिक मिशन के साथ जोड़ने की खातिर सिस्टम बनाएगा। पहले कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जब भारतीय नागरिकों ने विदेश में मौजूद दूतावास और भारत में पासपोर्ट ऑफिस के जरिये एक साथ अप्लाइ किया हो।
 
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार एक अधिकारी ने बताया, 'इस तरह की तरकीब का मकसद किसी भी ठिकाने से जल्द पासपोर्ट हासिल करना है। हालांकि, नए सिस्टम में जब कोई आवेदक एक साथ या काफी कम समय में दो अलग-अलग स्थानों से पासपोर्ट के लिए आवेदन देगा, तो नया सिस्टम मंत्रालय को अलर्ट जारी कर देगा।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सर्विस चार्ज नहीं दे सकते तो होटल में खाना मत खाइए : होटल एसोसिशन