Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खराब क्वालिटी! पतंजलि के आंवला जूस की बिक्री पर रोक

हमें फॉलो करें खराब क्वालिटी! पतंजलि के आंवला जूस की बिक्री पर रोक
, सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (14:50 IST)
पतंजलि का आंवला जूस नहीं है सेहतमंदबाबा रामदेव की प‍तंजलि आयुर्वेद का आंवला जूस सेहतमंद नहीं है। एक जानकारी के मुताबिक इसकी गुणवत्ता को परखने के बाद सेना ने इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है। 
 
एक जानकारी के मुताबिक पतंजलि आंवला जूस की बिक्री पर कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) ने रोक लगा दी है। एक सरकारी लैब ने इस जूस को अपने मापदंडों में बेहतर नहीं पाया था। इसके बाद सीएसडी ने इस उत्पाद की बिक्री पर रोक लगा दी।
 
सीएसडी की ओर से 3 अप्रैल 2017 को एक पत्र जारी किया गया है। इसमें सभी डिपो को निर्देशित किया गया है कि मौजूदा स्टॉक के लिए वे सभी एक डेबिट नोट बनाएं ताकि उसे लौटाया जा सके। पतंजलि आयुर्वेद ने शुरुआत में जो उत्पाद बाजार में उतारे थे, उनमें आंवला जूस भी शामिल था।
 
बाजार में आंवला जूस की सफलता के बूते ही कंपनी ने दो दर्जन से ज्यादा वर्गों में अपने उत्पाद बाजार में उतारे थे। कंपनी का दावा था कि उनका उत्पाद अन्य कंपनियों के उत्पादों के मुकाबले सेहत के लिए और बेहतर था।
 
इस मामले पर दो अधिकारियों का कहना था कि इस बैच की जांच कोलकाता की सेंट्रल फूड लैबरेटरी में की गई थी। जांच में उत्पाद को उपयोग के लिए ठीक नहीं पाया गया। पतंजलि ने आर्मी की सभी कैंटीनों से आंवला जूस को वापस ले लिया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजनाथ सिंह ने कश्मीर में अशांति से उपजे हालात की समीक्षा की