Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बहाल हुई बुजुर्गों की पेंशन, आतिशी ने किया एलान

हमें फॉलो करें बहाल हुई बुजुर्गों की पेंशन, आतिशी ने किया एलान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (11:34 IST)
  • 60 से 69 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को मिलेंगे 2 हजार रुपए प्रति माह
  • 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को 2500 रुपए प्रति माह मिलते हैं
  • 5 महीने से बंद थी पेंशन
pension : दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में बुजुर्गों को पेंशन फिर मिलनी शुरू हो गई है और उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर पिछले 5 महीने से इसे रोकने का आरोप लगाया।
 
आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! पिछले पांच महीने से केंद्र की भाजपा सरकार ने दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन रोकी हुई थी। बुजुर्ग बहुत परेशान थे।’
 
उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि काफी संघर्ष के बाद केजरीवाल सरकार ने बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन शुरू कर दी है। पिछले पांच महीने की पेंशन बुजुर्गों के बैंक खातों में जमा हो रही है। यह पेंशन 60 वर्ष से अधिक आयु के उन बुजुर्गों के लिए है जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख रुपए से कम है।
इस योजना के तहत 60 से 69 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को 2 हजार रुपये प्रति माह दिए जाते जाते हैं, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय के लाभार्थियों को 500 रुपये प्रति माह अतिरिक्त दिए जाते हैं। योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को ढाई हजार रुपये प्रति माह मिलते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share bazaar: सेंसेक्स व निफ्टी में सकारात्मक शुरुआत के बाद रही गिरावट