Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 3 April 2025
webdunia

केजरीवाल को मोदी के विकल्प के रूप में देख रहे हैं लोग, केंद्र सरकार उन्हें रोकने के लिए लाई NCT बिल : मनीष सिसोदिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Arvind Kejriwal
, गुरुवार, 25 मार्च 2021 (20:27 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को जीएनसीटीडी (GNCTD) विधेयक पर केंद्र सरकार की निन्दा की और आरोप लगाया कि वह असुरक्षित महसूस कर रही है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकल्प के रूप में उभर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आप सरकार आगे की कार्रवाई के लिए मुद्दे पर कानूनी राय ले रही है। 
 
सिसोदिया ने कहा कि हर जगह शासन के दिल्ली मॉडल की चर्चा हो रही है। केंद्र की भाजपा सरकार असुरक्षित महसूस कर रही है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकल्प के रूप में उभर रहे हैं। इसलिए निर्वाचित सरकार को कमतर करने के लिए यह विधेयक लाया गया है। 
उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई के बारे में निर्णय के लिए हम कानूनी राय ले रहे हैं।  राज्यसभा ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक को विपक्ष के विरोध और बहिर्गमन के बीच पारित कर 
दिया। लोकसभा ने इसे 22 मार्च को पारित किया था।
 ALSO READ: इस देश ने AstraZeneca के टीके पर पाबंदी को 3 महीने और बढ़ाया
यह विधेयक निर्वाचित दिल्ली सरकार की तुलना में उपराज्यपाल को अधिक शक्तियां प्रदान करता है और स्पष्ट करता है कि दिल्ली में ‘सरकार’ का मतलब ‘उपराज्यपाल’ हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्वालियर में विश्वविद्यालय के कंप्यूटर पर 'पोर्न साइट' देखने के मामले में 5 कर्मचारी बर्खास्त