Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पोहे के अपमान पर भड़क गए लोग, इंदौरी पोहा को लेकर लड़की ने सोशल मीडिया में कही थी ये बात

हमें फॉलो करें Indori poha

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 28 मई 2024 (13:55 IST)
Indori poha: इंदौर में शायद ही ऐसा कोई शख्‍स होगा जिसकी सुबह इंदौरी पोहा के साथ शुरू न होती होगी। यहां तक कि अब तो इंदौर का पोहा दुनियाभर में मशहूर हो रहा है, लेकिन हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर लड़की मुस्‍कान ने पोहा को सबसे खराब नाश्‍ता बताकर बहस छेड़ दी है।

मुस्‍कान नाम की इस महिला की अपने एक्‍स पर लिखा था— 'सबसे खराब नाश्ता' है पोहा। इसके बाद पोहा को लेकर सोशल मीडिया में जंग छिड़ गई है।
कुछ लोग मुस्‍कान की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ लोग उसका सपोर्ट कर रहे हैं। मुस्‍कान की पोहा वाली पोस्‍ट को 7 लाख से अधिक बार देखा गया और करीब 3 हजार के आसपास लाइक्‍स मिले हैं।

क्‍या कह रहे हैं यूजर्स: एक यूजर ने कहा, "मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं" दूसरे ने लिखा, "यह बहुत अच्छा और स्वास्थ्यवर्धक नाश्ता है!" तीसरे ने लिखा, "इस पर कुछ नारियल की चटनी मिलाएं तो यह और भी खराब हो जाएगा" एक अन्य ने लिखा, "सबसे खराब स्वाद। लेकिन कार्ब्स का बढ़िया स्रोत"

एक यूजर ने कमेंट किया, "यह भारत का पसंदीदा नाश्ता है" दूसरे ने कहा, "यह बनाने और पकाने के तरीके पर निर्भर करता है"

एक शख्स ने लिखा, 'यह पोहे का अपमान और हमला है..'एक अन्य एक्स यूजर ने कहा, "जो लोग पोहा खाते हैं मैं उन्हें इंसान नहीं मानता" एक अन्य शख्स ने कहा, "भुजिया के साथ पोहा बेस्ट है"

पोहा वाकई टॉप टियर है। अगर आपको पोहा पसंद नहीं है, तो आप इसे ठीक से पकाना नहीं जानते," एक यूजर ने कहा। "अगर आपको नाश्ते में पोहा पसंद नहीं है, तो शायद आपकी मां को इसे पकाना नहीं आता," एक यूजर ने कहा, "सचमुच हर दूसरा नाश्ता खराब है क्योंकि पोहा अब तक का सबसे अच्छा नाश्ता है," एक शख्‍स ने टिप्पणी की, "यह पोहा का अपमान और उस पर हमला है।

क्‍या है पोहा: बता दें कि पोहा (Poha) भारत में नाश्ते के पसंदीदा विकल्पों में से एक है। हालांकि यह मध्‍यप्रदेश के इंदौर में सबसे ज्‍यादा बनाया और खाया जाता है। यह व्यंजन, जो चपटे चावल, मसालों, नट्स और कुछ सब्जियों से बनाया जाता है, एक हल्का लेकिन पौष्टिक नाश्‍ता है जिसे दिन की शुरुआत के लिए आदर्श माना जाता है। कुछ रिपोर्ट कहती हैं कि पोहा महाराष्ट्र से आया था। हालांकि यह बाद में बेहद लोकप्रिय नाश्ते में से एक गया है। इंदौर में ड्राय पोहा और उसल पोहा काफी लोकप्रिय है।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश की सियासत के 5 दिग्गज जिनके सियासी भविष्य़ का फैसला करेंगे लोकसभा चुनाव के परिणाम