पिछले 6 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती हो रही थी, वह आज थम गई है। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट अभी भी जारी है। पिछले 6 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 63 पैसे प्रति लीटर कम हो गई, जबकि डीजल के दाम में 1.13 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले 6 दिनों से जो लगातार कटौती हो रही थी, वह आज थम गई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी आई है। तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया।
दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 71.23 रुपए, 73.47 रुपए, 76.91 रुपए और 74.01 रुपए प्रति लीटर रहे। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में यथावत क्रमश: 65.56 रुपए, 67.48 रुपए, 68.76 रुपए और 69.36 रुपए प्रति लीटर रहे। लोगों के लिए राहत की बात है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी होने के कारण देश में महंगाई काबू में रहती है।