नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप फिर से बढ़ने के कारण इस सप्ताह भी कच्चे तेल में कोई तेजी नहीं होने से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन स्थिरता रही। इससे 4 दिन पहले ही सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल की कीमतों में ही 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह भी कच्चे तेल की मांग सुस्त होने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता रही। वहीं दूसरी ओर अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक युद्ध का असर भी अंतरराष्ट्रीय बाजार पर दिख रहा है। इस बीच आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ। इस महीने देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियां सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ा रही हैं।
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत जहां 80.43 रुपए, तो डीजल 81.94 रुपए पर स्थिर रहा। दिल्ली देश में अकेला ऐसा राज्य है जहां डीजल पेट्रोल से महंगा बिकता है। इसी प्रकार देश के 3 अन्य महानगरों मुंबई में पेट्रोल 87.19 और डीजल 80.11 रुपए, चेन्नई में पेट्रोल 83.63 और डीजल 78.86 रुपए, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 82.10 और डीजल 77.04 रुपए पर स्थिर रहा।