नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 119 रुपए के स्तर पर पार कर गई। जल्द ही यहां पेट्रोल के दाम 120 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच सकते हैं। श्रीगंगानगर में डीजल भी 109.88 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
इंडियन ऑयल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 106.89 रुपए प्रति लीटर हो गए जबकि डीजल की कीमत भी 95.62 प्रति लीटर हो गई। 4 महानगरों में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल मुंबई में हैं। यहां इसके दाम 112.78 रुपए प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी में डीजल 103.63 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 103.92 और 107.45 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल की कीमत भी बढ़कर 99.92 और 98.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।
उल्लेखनीय है कि देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में ही मिलता है। यहां पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा VAT लगता है। ट्रांसपोर्टेशन मंहगा होने की वजह से ही देश के अन्य शहर की तुलना में यहां पेट्रोल-डीजल के भाव काफी ज्यादा है।