नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ लोगों को भड़काने के आरोप में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यहां बताया कि गिरफ्तार किए गए PFI सदस्य की पहचान मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है। उसे पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी से गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले स्पेशल सेल की टीम ने रविवार को जामिया नगर इलाके के ओखला विहार से एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया जिस पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) खुरासान मॉडल के जुड़े होने के आरोप है। दंपत्ति की पहचान जहानजैब समी, दाऊद इब्राहिम, जैब, अबु मोहम्मद अल हिन्द और अबु अब्दुल्लाह और उसकी पत्नी हिना बसीर बेग के रूप में हुई है। दोनों कश्मीर के रहने वाले हैं।
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि समी सोशल मीडिया पर कई अकाउंट बनाकर लोगों को भड़काता था। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के पीएफआई के साथ तार जुड़े होने का मामला सामने आने पर रविवार देर रात दानिश को गिरफ्तार किया गया है।