Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएम मोदी ने पीएमओ में कार्यरत कर्मचारियों की बेटियों से बंधवाई राखी (फोटो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीएम मोदी ने पीएमओ में कार्यरत कर्मचारियों की बेटियों से बंधवाई राखी (फोटो)
, गुरुवार, 11 अगस्त 2022 (14:42 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रक्षा बंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाई कर्मियों, सहायकों और अन्य कर्मचारियों की बेटियों से राखी बंधवाई।
 
प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर इन युवतियों से राखी बंधवाई। प्रधानमंत्री को राखी बांधने वालों में सफाईकर्मी, सहायक, माली और वाहन चालकों की बेटियां शामिल थीं। पीएम मोदी ने ट्विटर पर इसके फोटो भी शेयर किए।
 
अधिकारियों ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें प्रधानमंत्री सफाईकर्मी, सहायक, माली और वाहन चालकों की बेटियों से राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं।
 
इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी थीं। भाई और बहन के बीच प्रेम के प्रतीक के रूप में सावन माह की पूर्णिमा को देश भर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब्दुल रऊफ अजहर पर चीन का अड़ंगा, ब्लैक लिस्ट नहीं हो सका कुख्यात जैश आतंकी