Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Raksha Bandhan 2024: PM Modi ने दी शुभकामनाएं, राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के साथ ऐसे मनाया रक्षाबंधन

हमें फॉलो करें rahul gandhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 19 अगस्त 2024 (10:14 IST)
Raksha Bandhan 2024: पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। भाई और बहन के इस पावन पर्व की पूरे देश में सोमवार को धूम है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामानाएं दी हैं। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कामना की है कि यह पावन पर्व सभी के रिश्तों में नयी मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है और अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ अपनी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

क्या कहा पीएम मोदी ने : पीएम मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नयी मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए"

राहुल ने एक्स पर लिखा : रक्षाबंधन के अवसर पर राहुल गांधी ने एक्‍स पर लिखा, 'भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे'

हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के प्यार एवं पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है। अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें जहां अपने भाइयों की सफलता की प्रार्थना करती हैं, वहीं भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। बता दें कि भारत के सभी राज्यों में राखी का पर्व मनाया जा रहा है। बहनें जहां अपने भाई की सुख और समृद्धि के लिए प्रार्थना कर रही हैं, वहीं भाई अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प ले रहे हैं। 
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रुपया शुरुआती कारोबार में 11 पैसे मजबूत होकर 83.84 प्रति डॉलर पर