Sharad Pawar News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में राजग सांसदों की बैठक में कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जब भी प्रधानमंत्री पद के दावेदार की बात आती है तो अक्सर शरद पवार का नाम सबसे पहले आता है। राजनीति और कूटनीति का अच्छा ज्ञान होने के बावजूद उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया गया।
पीएम मोदी ने कहा कि शरद पवार में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता थी लेकिन कांग्रेस ने ऐसा होने नहीं दिया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मुद्दों पर टिप्पणी की। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने शिवसेना-भाजपा गठबंधन टूटने पर भी बात की।
उन्होंने कहा कि साल 2019 में उद्धव ठाकरे ने भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया था। भाजपा ने यह गठबंधन नहीं तोड़ा था। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा कांग्रेस की तरह अहंकारी नहीं है इसलिए बीजेपी को जनता फिर चुनेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2014 से शिवसेना एनडीए के साथ सत्ता में थी। तब भी सामना में अक्सर भाजपा की आलोचना की जाती थी। लेकिन भाजपा ने इस पर कुछ नहीं बोला।
उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन पिछले 25 सालों से मजबूत है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी एनडीए के साथ थे। लेकिन अब वह एनडीए से दूर हो गए हैं। हमने उन्हें नहीं छोड़ा बल्कि बल्कि वे खुद ही एनडीए से निकल गए।
Edited by : Nrapendra Gupta