नई दिल्ली। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में समापन देंगे और 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जीत का मंत्र देंगे।
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्षों समेत तीन सौ से ज़्यादा नेता उपस्थित होंगे।
भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी काल के दौरान ऐसा पहली बार होगा कि कार्यकारिणी की बैठक में सभी को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। यह बैठक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से होगी। प्रत्यक्ष तौर पर 124 नेता बैठक में भाग लेंगे।
जेपी नड्डा बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे जबकि समापन पर पीएम मोदी का संबोधन होगा। इसमें 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में आयोजित उपचुनाव में कुछ राज्यों में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहा तो कुछ राज्यों में काफी खराब रहा। पार्टी ने मध्यप्रदेश, असम में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया तो हिमाचल में सभी सीटें हार गई।