नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व में है। यह बात अप्रूवल रेटिंग एजेंसी के सर्वे में भी साबित हुई है।
इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया साइड कू ऐप पर दी है। द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में यह बात सामने आई है।
पिछले 2 महीने में जहां अन्य नेताओं की लोकप्रियता में गिरावट आई है, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बरकरार है।
मोदी ने विश्व के जिन नेताओं को पीछे छोड़ा है, उनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जैसे शक्तिशाली नेता शामिल हैं। मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 प्रतिशत है। टॉप 13 वैश्विक नेताओं में यह सबसे ज्यादा है।