नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। मोदी मंत्रिमंडल में 17 से 22 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस संबंध में प्रधानमंत्री आवास पर आज एक हाईलेवल बैठक भी बुलाई गई है। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, रेल मंत्री पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई दिग्गज शामिल हो सकते हैं।
अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के माध्यम से भाजपा इन राज्यों में राजनीतिक संतुलन स्थापित करने का प्रयास करेगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, सुशील मोदी समेत कई दिग्गजों को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। क्षेत्रीय दलों के नेताओं को मंत्रिपरिषद में शामिल कर एनडीए के कुनबा भी बढ़ाने की तैयारी है।
विस्तार में एनडीए में शामिल चार सहयोगी दलों को सरकार में प्रतिनिधित्व मिल सकता है। जेडीयू से भी 3 नेता मोदी सरकार में मंत्री बनाए जा सकते हैं। लोजपा से पशुपति पारस के भी मंत्री बनने की संभावना है।
कहा जा रहा है कि 23 मंत्रालय विस्तार और बदलाव का शिकार हो सकते हैं। वर्तमान में मोदी मंत्रिमंडल में 57 सदस्य हैं। नियमों के तहत मंत्रिमंडल में कुल 81 मंत्री हो सकते हैं।