नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नए साल के पहले दिन पीएम-किसान के तहत 10.09 करोड़ किसानों को 10वीं किस्त के रूप में 20,900 करोड़ रुपए जारी किए।
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी की।
मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी की। इससे पहले किसानों को एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।
इस योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस अवसर पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह भी उपस्थित थे। देश में करीब 85 प्रतिशत किसान छोटे और सीमांत हैं।
इस अवसर पर किसान उत्पादक संगठनों एफ पी ओ को इक्विटी राशि भी जारी की गई। इससे एक लाख 24 हजार किसान लाभान्वित होंगे।