Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

हमें फॉलो करें गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
नई दिल्ली , रविवार, 22 अक्टूबर 2017 (11:42 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक बार फिर गुजरात दौरे पर है। उन्होंने देशवासियों को घोघा-दाहेज फेरी सेवा की सौगात दी। उन्होंने कहा...

* भावनगर से अलंग वैकल्पिक रोड पर काम कर रही है सरकार। 
* जापान सरकार के साथ कोस्टल विकास को लेकर समझौता। 
* कोस्टल तट प्रगति का गेटवे है। 
* फेरी सर्विस से रोजगार के हजारों अवसर बढ़ेंगे। 
* फेरी सर्विस के इस्तेमाल से उद्योग भी बढ़ेंगे। 
* और भी फेरी प्रोजेक्टों पर काम कर रही है सरकार।  
* पर्यावरण के नाम पर इसमें रोढ़े अटकाए गए। 
* पुरानी सरकार ने फेरी में रूची नहीं दिखाई। 
* दिल्ली की सरकार ने विकास पर ताला लगा दिया था। 
* पुरानी सरकार ने स्ट्रक्चरल गलती की थी। 
* गुजरात का विकास करने में काफी परेशानियां आई।  
* अब आठ घंटे का सफर एक घंटे का हुआ। 
* सफर का समय फेरी सर्विस से कम होगा। 
* फेरी सर्विस से जिंदगी आसान होगा। 
* भावनगर के पुराने दिन वापस लाने का अवसर। 
* मेरे नसीब में ही सारा काम करना है।  
* 6.5 करोड़ गुजरातियों का सपना पूरा हुआ। 
* रो रो फेरी सेवा भारत में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट। 
* इस सेवा के शुरू होने से 315 किमी का सफर घटकर 31 किमी का हो जाएगा। 
* रो रो सेवा देश के लिए उपहार। 
* मोदी ने गुजराती में की भाषण की शुरुआत। 
* घोघा में रोल ऑन, रोल ऑफ फेरी सेवा शुरू। 
* घोघा बंदरगाह पर लगे मंच पर पीएम नरेन्द्र मोदी का स्वागत।
* अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के लिए घोघा बंदरगाह पहुंचे मोदी।
* मुख्यमंत्री रहते मोदी ने शुरू कराया था यह प्रोजेक्ट। 
* गुजरात के भावनगर पहुंचे मोदी, कुछ ही देर में करेंगे ड्रीम प्रोजेक्ट का शुभारंभ। 
* पीएम मोदी रविवार को फेरी सेवा के पहले चरण को शुरू करेंगे। यह सिर्फ यात्रियों के लिए है। वह खुद घोघा से दाहेज जाएंगे, जहां एक सभा को संबोधित करेंगे। 
* इस फेरी सेवा (रॉल-ऑन/रॉल-ऑफ) से सौराष्ट्र के घोघा और दक्षिण में स्थित दाहेज की दूरी एक घंटे से कुछ ज्यादा समय में पूरी कर ली जाएगी। फिलहाल लोगों को सात-आठ घंटे लगते हैं।
* सेवा के पूर्ण रूप से अमल में आने पर इससे वाहन भी गुजर सकेंगे।'
* मोदी आज श्री भावनगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन लिमिटेड के सर्वोत्तम कैटल फीड प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे।
* दाहेज से वह सीधे वडोदरा जाएंगे, जहां वडोदरा सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर, वाघोडिया क्षेत्रीय जल आपूर्ति योजना और बैंक ऑफ बड़ौदा के नए मुख्यालय को समर्पित करेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ा फैसला, बलात्कार पीड़िता की चुप्पी यौन संबंध बनाने का सबूत नहीं